September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

महिला आरक्षक ने वर्दी का ख़ौफ़ दिखाया फिर कि लूटपाट…

1 min read
Spread the love

जानकारी के मुताबिक वर्दी की धौस दिखाकर वर्दी को दागदार कर विभाग को बदनाम करने में तुली है महिला आरक्षक

गरीब वाहन मालिक ने गृहमंत्री सहित पुलिस के आला अफसरों की लिखित शिकायत, की बर्खास्तगी की मांग,  कहा न्याय मिला तो वर्दी को बदनाम कर रही महिला आरक्षक

Bilaspur@thenewswave : खबर जिला मुंगेली के अंतर्गत सरगांव थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को दर्ज मामले में गिरफ्तार महिला आरक्षक द्वारा सरगांव थाना प्रभारी पर लगाए गए आरोपो को तथ्यहीन बेबुनियाद बताते हुए भिलाई निवासी वाहन मालिक नजम हुसैन ने मीडिया को दिये बयान में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने माह नवम्बर में मोहम्मद अंसार से वाहन क्रमांक  सीजी 06 जीएम 6471 करार कर निर्धारित शर्तो पर इकरारनामा के जरिये लिया था, इस वाहन के जरिये  ड्राइवर मोहित तिवारी चिरमिरी स्थित खदान से कोयला परिवहन कर रहा था कि वाहन मालिक मोहम्मद अंसार मोहम्मद मंसूर व रुबीना अन्य सात आठ साथियों के साथ कोयले से लोड वाहन को लूट लिया और 7000/- मोबाइल व अन्य कागजात को लूट लिया, ड्राइवर ने मुझे सूचना देकर बताया कि महिला आरक्षक ने अश्लील गालियां देते हुए कहा कि हम वर्दी वाले गुंडे है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता, 30 जनवरी की घटना पर सरगांव थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को मोहम्मद अंसार मोहम्मद मंसूद रूबीना बानो के खिलाफ भादवि 392, 294, 323, 34, के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ, दर्ज मामले की तहत गिरफ्तार महिला आरक्षक की दादागिरी से ड्राइवर व मेरा पूरा परिवार भयाक्रांत है, मीडिया में महिला आरक्षक के बयानों को देखकर मैं हतप्रभ हूँ एवं राज्य सरकार से यह मांग करता हूँ कि वर्दी को दागदार करने वाली इस महिला आरक्षक को तत्काल बर्खास्त किया जाए, मीडिया में दिए बयान में उसने कहा कि वह घटना दिनांक को ऑन ड्यूटी पर थी उसने रवानगी डालकर ट्रक चालक के साथ लूटपाट की और जान से मारने की धमकी दी उस दौरान महिला आरक्षक का मोबाइल लोकेशन भी सरगांव थाना बता रहा है, इस घटना से मैं निराश हो चुका था लेकिन सरगांव थाना प्रभारी की निष्पक्ष कार्यवाही से न्याय की आस जगी है, सरगांव पुलिस ने बाकायदा  महिला आरक्षक के घर से रकम व अन्य कागजात बरामद कर गिरफ़्तार किया गया है मुझे अज्ञात नंबर से काल आ रहे है, मैं भयभीत हूँ मैं बहुत ही गरीब आदमी हूँ और वाहन चला कर जीवन यापन करता हूँ, कथित महिला आरक्षक से अभी भी मेरी जान को खतरा भी बना हुआ है वर्दी की आड़ में कानून के डंडे का दुरुपयोग कर वर्दी को ही बदनाम करने वाली महिला आरक्षक पर कठोर बिभागीय कार्यवाही करनी चाहिए ताकि दोबारा किसी को ऐसी घटना का शिकार न होना पड़े, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर महिला आरक्षक झूठी बयान बाजी के जरिये पूरे पुलिस महकमे को बदनाम करने में तुली हुई है, वाहन मालिक नजम हुसैन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री गृहमंत्री सहित पुलिस के आला अफसरों को भी लिखित में शिकायत की है जिससे रायपुर में पदस्थ महिला आरक्षक पर कार्यवाही का मार्ग पदस्थ हो सके एवं आम जनता को आतंक से मुक्ति मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *