Raipur Breaking | 3 कारोबारियों के घर-गोडाउन में छापा, भारी मात्रा में नकली चायपत्ती और शैम्पू बरामद, पुलिस की बड़ी कार्यवाही, और भी …
1 min read
रायपुर । राजधानी में पुलिस ने छापा मारकर नकली चायपत्ती और शैम्पू की भारी मात्रा बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 3 कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी में रेड लेबल टी, डव शैम्पू और सर्फ एक्सेल बरामद किया गया है। पुलिस आगे भी इसमें कार्रवाई करती है तो अन्य नकली प्रोडक्ट भी मिल सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, क्राइम प्राइवेट आईपी ऑपरेशन मैनेजर अनिल मल्होत्रा को सूचना दी गयी थी कि राजेन्द्र नगर इलाके में व्यवसायी प्रताप बनर्जी के निवास पर नकली चायपत्ती और शैम्पू की पैकेजिंग हो रही है। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी की, जहां बड़ी संख्या रेड लेबल टी की नकली पैकेजिंग वाले खाली डब्बे और चाय पत्ति बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में प्रताप बनर्जी (37 वर्ष), कैलाश असीजा (42 वर्ष) और प्रकाश पृथ्वानी (43 वर्ष) को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इन तीनों का गुढियारी क्षेत्र में नकली चाय पत्ति बनाने का गोदाम भी है। इन सभी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।