November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

बड़ी खबर | रायपुर व दुर्ग स्टेशन से मिलेगी किसान स्पेशल ट्रेन की सुविधा, फलों व सब्जियों के भाड़े में 50 प्रतिशत छूट

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 28 अक्टूबर को नागपुर मंडल के छिंदवाड़ा स्टेशन से हावड़ा स्टेशन तक 18 कोचों के संयोजन के साथ किसान स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार व पश्चिम बंगाल राज्यों को जोड़ेगी। वापसी में यह गाड़ी 29 अक्टूबर को हावड़ा स्टेशन से छिंदवाड़ा स्टेशन के लिए रवाना होगी। किसानों के हित में चलाई जा रही इस किसान रेल में सब्जी व फल के परिवहन के भाड़े में 50 फीसदी की रियायत दी जा रही है। इस संबंध में किसानों व व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। साथ ही किसान रेल के माध्यम से सब्जी व फल के परिवहन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस सुविधा से किसान कम लागत पर अपने उपज नए संभावित मार्केट तक भेज सकेंगे। इससे वे आर्थिक रूप से लाभांवित होंगे। किसान रेल के माध्यम से सब्जी व फल का परिवहन करने वाले किसान या व्यापारी रायपुर, दुर्ग पार्सल ऑफिस या मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पार्सल से मुख्य पार्सल सुपरवाइजर रायपुर 9752877967 और चीफ पार्सल सुपरवाइजर दुर्ग से 9109112682 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

छिंदवाड़ा-हावड़ा-छिंदवाड़ा किसान रेल की विस्तृत जानकारी :

गाड़ी संख्या 00883 किसान रेल छिंदवाड़ा से 28 अक्टूबर को 5:00 बजे छूटेगी। सौसर 6:25 बजे पहुंचकर 6:55 बजे छूटेगी। इसी तरह आगे सावनेर 7:25-7:55 बजे, इतवारी 9:00-13.00 बजे, गोंदिया 14:55-15:15 बजे, राजनांदगांव 16:35-16:45 बजे, दुर्ग 17:25-17:45 बजे, रायपुर 18:25-18:45 बजे, बिलासपुर 20:40-21:00 बजे, चांपा 22:05-22.15 बजे, रायगढ़ 23:10-23:30 बजे, झारसुगुड़ा दूसरे दिन आगमन 1:00 बजे प्रस्थान 1:20 बजे, राउरकेला 2:40-3:10 बजे, चक्रधरपुर 4:30-4:40 बजे, टाटानगर 5:40-6:10 बजे, खड़गपुर 8:40-9:10 बजे और हावड़ा 12:00 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी की विस्तृत समय-सारिणी :

गाड़ी संख्या 00884 किसान रेल हावड़ा से 29 अक्टूबर को रेलवे समय के मुताबिक दोपहर 15:00 बजे छूटेगी। आगे खड़गपुर 17:30 -18:00 बजे, टाटानगर 20:30 -21:00 बजे, चक्रधरपुर 22:00-22:10 बजे, राउरकेला 23:25-23:55 बजे, झारसुगुड़ा दूसरे दिन 1:30-1:50 बजे, रायगढ़ 3:20-3:40 बजे, चांपा 4:40-4:50 बजे, बिलासपुर 5:50-6:10 बजे, रायपुर 8:00 -8:20 बजे, दुर्ग 9:00-9:20 बजे, राजनांदगांव 9:55-10:05 बजे, गोंदिया 11:20-11:30 बजे, इतवारी 13:30-14.30 बजे, सावनेर15:45 -16.00 बजे, सौसर 16:30-16:45 और  आगे 18:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी।इस गाड़ी में इन सभी स्टेशनों पर किसान / व्यापारी अपना पार्सल चढ़ा व उतार सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *