BREAKING | थोक मार्केट के बाहर लगेगी सब्जियों की रेट लिस्ट, प्याज की कालाबाजारी रोकने प्रशासन सख्त, एक गलती पड़ेगी भारी..
1 min read
रायपुर । प्याज की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गई है।
बता दे कि प्याज के दामो में नियंत्रण को लेकर कलेक्टर और थोक सब्जी विक्रेताओं की बैठक हुई। कलेक्टर और व्यापारियों की एक घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला प्रशासन अब थोक मार्केट के बाहर सब्जियों की रेट लिस्ट लगाएगा। इसके साथ ही सब्जी व्यापारियों से आवक और जावक का पूरा हिसाब रखा जाएगा। रोज शाम को जिला रेट नियंत्रण कमेटी रिपोर्ट तैयार करेगी। मीडिया की माध्यम से लोगों तक प्रतिदिन थोक रेट और रिटेल रेट के प्रति जागरूकत लाने पहल करेगी। विदित हो कि प्रदेश में प्याज की कालाबाजारी रोकने मुख्यमंत्री बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया था। जिसमें उन्होंने जिले में प्याज की उपलब्धता और खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी रखने के साथ पर्यवेक्षण के लिए आदेश दिया था।