Festival Special Train | त्योहार में भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, 392 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला, जानिए पूरा शेड्यूल…
1 min read
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने त्योहार के मद्देनजर 392 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो आज से पटरी पर दौड़ रही है। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच दौड़ेंगी। पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बताया कि यात्री सुविधा के लिए और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को दूर करने के लिए, डब्ल्यूआर 7 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की 118 सेवाएं विभिन्न गंतव्यों तक चलाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुताबिक इन 392 स्पेशल ट्रेनों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी। वहीं, एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी। रेलवे के अनुसार, ये सभी गाड़ियां आरक्षित होंगी।
वहीं दूसरी ओर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग की अंतिम तारीख भी तय की है। पश्चिम रेलवे के मुताबिक अगर आप भी सफर करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि इसकी बुकिंग 20 अक्टूबर यानी आज से 22 अक्टूबर के बीच ही की जा सकती है। हालांकि यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।