Raipur Murder Breaking | रेलवे स्टेशन के पास खून से लथपथ युवक की मिली लाश, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, कौन है मृतक..?

रायपुर । राजधानी रायपुर अपराधों के मामले में सबसे अव्वल बना हुआ है, यहां मंगलवार सुबह सड़क पर खून से लथपथ युवक की लाश मिली है।
आपको बता दें कि मृतक की पहचान नहीं हुई है वही, पुलिस सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
दरअसल, मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारे के सामने तब हड़कंप मच गया जब सड़क पर खून से सनी युवक की लाश मिली। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। काफी देर बाद गंज थाना पुलिस पहुंची।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। सड़क पर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ है। हालांकि युवक की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह भी पता लगाया जा रहा है कि मृतक कौन है? और किस वजह से इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है।