November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big Breaking | नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला, गौठान निर्माण निरक्षण के लिए गई थी टीम, छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों संग यह कैसी गुंडागर्दी..?

1 min read
Spread the love

 

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में लगातार सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट व जानलेवा हमले जैसी वारदात सामने आ रही है। इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि सारंगढ़ नायब तहसीलदार बंदे राम भगत पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं।

दरअसल, तहसीलदार पूरी टीम के साथ गौठान निर्माण के लिए ग्राम भद्रा पहुंचे थे, जहाँ पहले से जमीन में कब्जा किए लोगों ने गाली-गलौच करते हुए उनके गाड़ी में तोड़फोड़ किया। फिर तहसीलदार पर हाथा-पाई करने लगे, जिस पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना सारंगढ़ के कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भद्रा का है, जहां पर छत्तीसगढ़ सरकार के योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत एक शासकीय जमीन को प्रस्तावित कर उस जगह पर गौठान निर्माण किया जाना है। उस जगह का निरीक्षण व चिन्हांकित करने के लिए सारंगढ़ नायब तहसीलदार बंदे राम भगत एवं पटवारी गांव के सरपंच प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण के साथ उस जगह पर गए।

जहां पर गौठान व बाड़ी बनना है। इस दौरान उस जमीन पर पिछले कई वर्षों से खेती करने वाले बाबूलाल व उनके साथ में गांव के कई लोग वहां पहुंचे और तहसीलदार से नोक-झोंक गाली-गलौज शुरू कर दिया। नायब तहसीलदार के गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया और जानलेवा हमला कर दिए, जिसके बाद नायब तहसीलदार जैसे तैसे करके अपने साथियों के साथ जान बचाकर वहां से भागे। वही इस हमला में भद्रा सरपंच पति के साथ भी मारपीट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट पर कोसीर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर कुछ लोगो को गिरफ्तार किया जबकि कुछ लोग अब भी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *