केंद्रीय कृषि कानून का विरोध | प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी का किया घेराव, बिल में संशोधन नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी
1 min read
रायपुर । केंद्रीय कृषि संशोधन कानून का विरोध देश में किसान लगातार कर रहे हैं। इसकी आग छत्तीसगढ़ में भी लग चुकी है, केंद्र के कृषि कानून से प्रदेश के किसान काफी आक्रोशित हैं। वही, आज छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सांसद सुनील सोनी से बिल को लेकर चर्चा भी की। वहीं, कानून की वापसी और न्यूतम समर्थन मूल्य में खरीदी की गारंटी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सुनील सोनी से चर्चा के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय कृषि कानून की खामियां को बताया।
वहीं, छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार के कृषि संशोधन कानून में संशोधन नहीं करती है तो 26 और 27 नवंबर को प्रदेश स्तरीय चक्का जाम करेंगे। कानून को लेकर महासंघ के पदाधिकारियों और सांसद की चर्चा हुई।