छत्तीसगढ़ ड्रग्स केस | एक राजधानी से तो दूसरा न्यायधानी से गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े नामों का होगा खुलासा, पुलिस का दावा
1 min read
रायपुर । मुंबई के बाद अब छत्तीसगढ़ में ड्रग्स के मामलों का खुलासा हो रहा है। मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनमें से एक राजधानी रायपुर और दूसरा न्यायधानी बिलासपुर से है। अब तक मामले में 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को गिरफ्तार अन्य आरोपियों से पुछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने गौरव शुक्ला पिता वेद प्रकाश शुक्ला उम्र 27 साल निवासी हेमू नगर तोरवा, बिलासपुर और आशीष जोशी पिता जोगराज जोशी उम्र 36 साल निवासी इशिता पैराडाईज ,न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 नग मोबाईल फोन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी गौरव शुक्ला एवं आशीष जोशी से भी इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के आधार पर जो भी नाम सामने आएंगे उन सबके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।