BREAKING NEWS | प्रेशर आईडी ब्लास्ट, ग्रामीण की मौत, नक्सलियों की शर्मनाक करतूत, एसपी डॉ. अभषेक पल्लव की पुष्टि
1 min read
दंतेवाड़ा । जिले के कटेकल्याण क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गुडसे में नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर आईडी की चपेट में आने से ग्रामीण दंपत्ति कोसी कवासी व पति हुंगा कवासी बुरी तरह से जख्मी हो गए। वहीं, दूसरी घटना में ग्राम टेटम और हापूपारा के बीच खेतों की मेड पर हुए प्रेसर आईडी ब्लास्ट की चपेट में सूरनार हापूपारा के एक ग्रामीण की मौत हो गई। दोनों ही प्रेसर आईडी ब्लास्ट के घटनाओं की पुष्टी दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभषेक पल्लव ने की है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम टेटम में नक्सली उत्पीड़न से स्थानिय ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए पुलिस एक कैम्प ग्राम टेटम में लगाना चाहती है, जिसके कारण नक्सली बौखलाहट में जगह-जगह प्रेशर आईडी बम प्लांट कर फोर्स को फंसाकर बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते हैं। लेकिन नक्सलियों की इस कायराना करतूत का खामियाजा ग्रामीणों को अपनी जान देकर और गंभीर रूप से घायल होकर भुगतना पड़ रहा है। एसपी डॉ अभषेक पल्लव ने डीआरजी जवानों की टीम रवाना कर दी है। ग्राम गुडसे की गंभीर रूप से घायल ग्रामीण दंपत्ति पति-पत्नि को अस्पताल लाने का प्रयास किया जा रहा है। जवानों की टीम वापस आने के बाद ही पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।