RAIPUR FRAUD CASE | राजधानी में आए ठगों के 2 नए मामले, एक ने फीस के नाम पर किया गबन तो दूसरे ने नौकरी के नाम पर दिया झांसा…
1 min read
रायपुर । राजधानी रायपुर ठगी में सबसे आगे निकल पड़ा है। ऑनलाइन फ्रॉड/साइबर क्राइम के मामले रोजाना सामने आ ही जाते हैं। अब ठग भी लोगों को झांसा देने में कामयाब हो रहे हैं।
ऐसे ही दो मामले रायपुर में सामने आए, जिसमें पहला मामला भनपुरी के प्रगति विद्यालय से जुड़ा है, जहां महिला कर्मचारी पर 14 लाख 41 हजार की ठगी का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी ने फीस की राशि में हेर फेर की है।
वहीं, दूसरा मामला नौकरी दिलाने के नाम पर 23 लाख की ठगी करने का है। यहाँ हॉस्टल अधीक्षक और पटवारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। गोलबाजार थाना क्षेत्र के इस मामले में मनीष पर 7 लोगों से 23 लाख रुपए ऐंठने का आरोप है।