November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

कांग्रेस कल करेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान

1 min read
Spread the love

 

◆दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. कांग्रेस दिल्ली इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने कहा, ‘हमने ज्यादातर सीटों पर चर्चा की है और सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी.’

◆यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि इस संबंध में आलाकमान फैसला करेगा. चोपड़ा ने कहा ‘मैं चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि मुझे चुनावों का प्रबंधन करना है.’

◆कांग्रेस नई दिल्ली सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है, जहां से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, लेकिन अजय माकन अपनी बेटी के अस्वस्थ होने पर अमेरिका चले गए हैं.

◆दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई.

◆8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

◆शुक्रवार को कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

◆दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई.

◆कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में वीरप्पा मोइली, एके एंटनी, पीसी चाको जैसे नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि पार्टी चांदनी चौक से पूर्व विधायक अलका लांबा को टिकट दे सकती है. वहीं जय प्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल के नाम पर भी चर्चा हुई.

◆दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. कांग्रेस दिल्ली इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने कहा, ‘हमने ज्यादातर सीटों पर चर्चा की है और सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी.’

●यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि इस संबंध में आलाकमान फैसला करेगा. चोपड़ा ने कहा ‘मैं चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि मुझे चुनावों का प्रबंधन करना है.’

◆कांग्रेस नई दिल्ली सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है, जहां से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, लेकिन अजय माकन अपनी बेटी के अस्वस्थ होने पर अमेरिका चले गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *