November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

खरतरगच्छ सहस्त्राब्दि वर्ष के निमित्ते 111 जयपुर पैर वितरण का लक्ष्य, मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है – साध्वी श्री चंदनबाला श्री

1 min read
Spread the love

 

प्रथम निःशुल्क जयपुर पैर वितरण साध्वी जी श्री चंदनबाला श्री जी म सा की निश्रा में सम्पन्न हुआ जिसमें 23 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर का वितरण किया गया । जयपुर पैर का वितरण संघवी श्रीमती मोहनी देवी – गेंदमल जी पारख के आत्मश्रेयार्थ श्री संतोष जी राजेन्द्र जी सुशील जी पारख परिवार डोंडी लोहारा की सौजन्यता से किया गया ।इस अवसर पर साध्वी श्री चंदनबाला श्री जी ने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है । दिव्यांग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं ,उन्हें मुख्य धारा में लाना हमारा दायित्व है जयपुर पैर लगाकर दिव्यांग स्वावलंबी जीवन यापन कर सकेंगे । यही भगवान महावीर स्वामी की अहिंसा का मूलमंत्र है । साध्वी श्री चंदनबाला श्री जी ने श्री विनय मित्र मण्डल रायपुर द्वारा विगत 34 वर्षों से लगातार जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप के संचालन हेतु कहा कि आप अपाहिजों को पाँव देकर उन्हें गतिमान करते हैं उनकी दुवाएँ सदा उन्नति दायक फ़लीभूत होवें । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद महासचिव महेन्द्र कोचर श्री विनय मित्र मण्डल रायपुर के पूर्व अध्यक्ष दीपचंद कोटड़िया उपस्थित थे ।शिविर में विनोद वर्मा गातापार , ललित साहू धमतरी , नन्द यादव नगपुरा , राजू वासनिक गुढ़ियारी , अर्जुन मौर्या लोधीपारा , टीकम साहू आरंग , अंजलि पाण्डे सिलतरा , रामविलास निषाद सिरसा दुर्ग , चमेली साहू , कन्हैया साहू जोरा , मिलन यादव तिफरा बिलासपुर , हर्ष पटेल बलौदाबाजार , नीलेश पटेल जोरा , चन्द्र प्रकाश धृतलहरे बेमेतरा , शहनाज बेगम उरकुरा , अजय ध्रुव कोलयारी मोहम्मद असलम भाटापारा को जयपुर पैर निःशुल्क प्रदान किये गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *