RAIPUR | सभापति प्रमोद दुबे ने ने किया नागरिकों को भोजन एवं आयुष आयुर्वेदिक काढ़ा का निःशुल्क वितरण
1 min read
रायपुर । नगर निगम एवं ए माँ भोजन समिति रायपुर की ओर से मंगलवार की रात सभापति प्रमोद दुबे ने नागरिकों को भोजन एवं आयुष आयुर्वेदिक काढ़ा का निःशुल्क वितरण किया। शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दृष्टि से नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान राजधानी के डी. के. अस्पताल परिसर में रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, जोन 4 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, जोन कार्यपालन अभियन्ता लोकेश चंद्रवंशी एवं ए माँ भोजन समिति रायपुर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। प्रमोद दुबे ने नागरिकों को बताया कि 7 अक्टूबर से प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एवं संध्या 5:30 बजे से 7:30 बजे तक नियमित रूप से रायपुर नगर निगम जोन 4 और ए माँ भोजन समिति रायपुर द्वारा नागरिकों को डीकेएस अस्पताल परिसर में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने कोविड 19 के वायरस संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के उद्देश्य से पूरी तरह निःशुल्क रूप से आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा वितरण किया जायेगा।
सभापति दुबे ने डीकेएस अस्पताल परिसर के निःशुल्क आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा वितरण के केंद्र का विधिवत शुभारम्भ आज शाम को संध्या 6 बजे किये जाने की जानकारी दी है। साथ ही सभी नागरिकों से नगर निगम रायपुर की ओर से प्रतिदिन नियमित रूप से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की दृष्टि से निःशुल्क काढ़ा का अनिवार्य रूप से केंद्र में आकर अधिक से अधिक संख्या में सेवन करने अनुरोध किया है।