बस्तर और बीजापुर के 47 बहादुर जवानों को मिला ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन… DGP ने जारी किया आदेश…
1 min readबस्तर और बीजापुर के 47 बहादुर जवानों को मिला ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन… DGP ने जारी किया आदेश…
रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने 2 जिलों के जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। इनमे बस्तर जिले के 27 बीजापुर जिले के 20 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। नक्सलियों के खिलाफ बहादुरी का परिचय देने पर ये पदोन्नति दी गई है। डीजीपी ने आगे बयान दिया है कि नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के जवानों को भी जल्द प्रमोशन दिया जाएगा।
बता दें इससे पहले भी दंतेवाड़ा 38 और सुकमा के 61 जवानों को पदोन्नति का लाभ दिया गया था। इसके साथ ही 49 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जा चुका है।
नक्सल अभियान में साहसिक एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 49 अधिकारियों और कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन एवं नगद इनाम की घोषणा की गई है। इसके तहत 7 SI को इंस्पेक्टर बनाया गया, 1 ASI को SI बनाया गया। वहीं, 2 लोगों को प्लाटून कमांडर से कंपनी कमांडर बनाया गया है। 4 कर्मचारियों को असिस्टेंट प्लाटून कमांडर से प्लाटून कमांडर बनाया गया है, और 8 हवलदारों को आईएसआई के पदों पर पदोन्नति मिली है। 27 सिपाहियों को हवलदार बनाया गया है। इस बात की जानकारी SP स्टेट इंटेलिजेंस ब्रांच ने दी है।