February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

2nd T20I: टीम इंडिया का धमाका, कीवियों को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

Spread the love

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त देकर जीत के साथ रिपब्लिक डे का तोहफा दे दिया. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा.

ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 133 रनों का टारगेट दिया. भारतीय टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया.

राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली. राहुल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. शिवम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. रोहित शर्मा 6 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *