युकां ने जारी किया बेरोजगारों के लिए मिस्डकॉल नंबर
1 min readरायपुर। देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के घेराव के लिए युवक कांग्रेस ने मिस्डकॉल अभियान शुरू किया। युवक कांग्रेस का कहना है केन्द्र सरकार को एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) से पहले एनआरयूू (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएम्पलॉयमेंट) लागू करना चाहिए। जिससे पता चले देश में कितनी संख्या में बेरोजगार युवा हैं।
मिस्डकॉल नंबर हुआ जारी
कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री शैलश नितिन त्रिवेदी, शहर अध्यक्ष गिरिश दुबे, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इम्तियाज हैदर की मौजूदगी में मिस्डकॉल नंबर 8151994411 जारी किया गया। जिसमें मिस्डकॉल कर बेरोजगार युवा अपना पंजीयन करेंगे।
जमकर विरोध और नारेबाज़ी
कांग्रेस भवन में रोजगार गुम है का बैनर लगाकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध के लिए जूता पॉलिश और पकौड़े का स्टाल लगाया। रोजगार के मुद्दे पर केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बेरोजगारी चरम पर -शैलेश नितिन त्रिवेदी
शैलश नितिन त्रिवेदी ने कहा देश में बेरोजगारी चरम पर है। केन्द्र सरकार और भाजपा मूल मुद्दों से हटाकर जात-धर्म पर लोगों को उलझा रही है। निजीकरण के नाम पर देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। कांग्रेस केन्द्र की जनविरोधी नीतियों का संसद से सड़क तक पूरजोर विरोध करेगी।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस पूर्णचंद्र पाणी, प्रभारी महामंत्री युवा कांग्रेस अशरफ हुसैन, महासचिव सुबोध हरितवाल, सुमित दास, नवीन चंद्राकर, आकाशदीप शर्मा, श्रीनिवास, मो.अजहर, मो. सिद्दीक, सोमेश बघेल, जावेद दद्दा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।