February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

10TH & 12TH RESULT | दसवीं में सोनाली व सुमन ने किया टॉप, तो बारहवीं में कुंती साव आई प्रथम, देखें TOPERS सूची !

Spread the love

Sonali and Suman topped in 10th class, then Kunti Sao came first in 12th, see TOPERS list!

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। वही इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। बता दे पहले स्थान पर सुमन पटेल (98.67) और सोनाली बाला (98.67) रही हैं व 10वीं में कवर्धा की आसिफा शाह सेकेंड टॉपर (98.17) बनी हैं।

10वी. हाई स्कूल वर्ष 2022 में 74.23 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 तथा बालकों का प्रतिशत 69.07 हैं।

12वीं हायर सेकेंडरी में 79.30 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। वही, इनमें से 81.15 प्रतिशत छात्राएं व और 77.03 प्रतिशत छात्र हैं। बता दे
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 92 हजार 611 परीक्षार्थी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस साल बोर्ड रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 72 दिन पहले जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान कुंती साव (98.20), दूसरा स्थान खुशबू वाधवानी ने (96.40) प्रतिशत, तीसरा स्थान रितेश कुमार साहू (95.60) प्रतिशत लाया गया हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *