January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

10th-12th Board Exam | एग्जाम लेने के दौरान लापरवाही, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में निर्देशों का पालन नहीं, DEO को सख्त निर्देश

1 min read
Spread the love

Negligence while taking exam, instructions not followed in 10th-12th board exam, strict instructions to DEO

रायपुर । 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में निर्देशों का पालन नहीं होने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नाराजगी जताई है। माशिम के सचिव ने सभी DEO को सख्त निर्देश जारी किया है।

दरअसल, माशिम को इस बात की शिकायत मिली थी कि बोर्ड परीक्षा के दौरान पहुंच रही फ्लाइंग स्कावाड व अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दिशा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। हैरानी की बात ये निरीक्षण दल को देखते ही मुख्य गेट बंद कर दिया जा रहा है या उसमें ताला लगाया जा रहा है।

बता दे कि माशिम ने सख्त निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों का मुख्य गेट बंद नहीं किया जाएं। वहीं पर्यवेक्षकों को कहा गया है कि प्रश्न पत्र बांटने के बाद तुरंद ही परीक्षार्थी अपना रोड नंबर उसमें लिखें। प्रश्न पत्र पर और कुछ नहीं नहीं लिखें।

वहीं प्रर्यवेक्षक परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के भीतर परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में हस्ताक्षर करेंगे। वहीं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर के पहले परीक्षार्थी का रोल नंबर, प्रश्न पत्र का सेट, परीक्षा का माध्यक्ष और परीक्षार्थी के हस्ताक्षर का सावधानीपूर्वक मिलान किया जाये। माशिम ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं किये जाने पर केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *