10 दिनों के विदेश दौरे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस छत्तीसगढ़ पहुँचे
1 min readअपने 10 दिनों के विदेश दौरे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद दौरे समेत छत्तीसगढ़ में किसानों के द्वारा लगातार हो रहे आंदोलन को लेकर भी अपनी बात रखी।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। अमेरिकी दौरे से लौटे बघेल का स्वागत करने प्रदेश भर से कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुँचे थे। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को फूल-माला से लाद दिया था।समूचा विमानतल भूपेश बघेल ज़िंदाबाद के नारों से गूँज उठा था।कार्यकर्ताओं बघेल से हाथ मिलाने, फ़ोटो ख़िंचाने को आतुर दिखे।बघेल ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया है वे अपने वाहन में चढ़कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते रहे।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री 10 फरवरी से अमेरिका के दौरे पर गए थे। 21 फरवरी को दिल्ली लौट आए थे। लेकिन वे दिल्ली बेंगलुरु चले गए थे। बेंगलुरु में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे वहाँ से अंबिकापुर पहुँचे थे। अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे आज शाम स्टेट प्लेन से रायपुर एयरपोर्ट पहुँचे।