January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के लिए सोनिया-राहुल को दिया न्योता, कहा- पीएम और गृहमंत्री को भी बुलाऊंगा..

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने दोनों नेताओं को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए औपचारिक तौर पर न्योता दिया। सोरेन ने यह भी कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित करेंगे।

सोरेन ने कहा, ‘‘हमने सोनिया जी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया। राहुल जी से मिलकर उन्हें आमंत्रित किया है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों नेता उनके शपथ ग्रहण में मौजूद होंगे। उनके साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और आरपीएन सिंह भी थे जो झारखंड में पार्टी के प्रभारी हैं।

एक सवाल के जवाब में जेएमएम नेता ने कहा, ‘‘यह गठबंधन पांच साल सरकार चलाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। जनता ने जिस आशा और आकांक्षा के साथ बहुमत दिया है, उसे हम लोग पूरा करेंगे।’’ दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की जीत के बाद 29 दिसंबर को सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

जेएमएम ने बुधवार को कहा कि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। एक दिन पहले सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और उन्हें 50 विधायकों के समर्थन का पत्र पेश किया।

चुनाव में गठबंधन को 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें मिलीं। जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट मिली। बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम ने भी सोरेन की सरकार को समर्थन देने का एलान किया है। जेवीएम के तीन नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। बीजेपी पहली बार झारखंड विधानसभा चुनाव अकेले लड़ी और वह 25 सीटों पर सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *