सिटी कोतवाली थाना के नए भवन का भूमिपूजन

रायपुर। स्मार्ट सिटी के तहत नया सिटी कोतवाली थाना भवन निर्माण किया जाएगा। नया थाना भवन निर्माण कार्य आरंभ करने के पहले आज भूमिपूजन किया गया। सर्व सुविधायुक्त नया थाना भवन 8 माह में बनकर तैयार होगा।
भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, सांसद सुनील सोनी, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, आईजी आनंद छाबड़ा, एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, निगम आयुक्त सौरभ कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।