साधु-संतो के पावन सानिध्य में राजिम माघी पुन्नी मेला का भव्य समापन : राजिम के रग-रग में एक नया भाव पैदा होता है – डॉ. चरणदास महंत
1 min readसाधु-संतो के पावन सानिध्य में राजिम माघी पुन्नी मेला का भव्य समापन : राजिम के रग-रग में एक नया भाव पैदा होता है – डॉ. चरणदास महंत
पन्द्रह दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पुनर्जीवित करने किया जायेगा याद
छत्तीसगढ़ का प्रयाग राज कहे जाने वाले पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 09 फरवरी से 21 फरवरी तक 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला-2020 का भव्य समापन आज 21 फरवरी महाशिवरात्रि को शाम 7 बजे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मस्व तथा लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह में महामंडलेश्वर ईश्वरदा महाराज-ऋषिकेश, योगीराज स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद (अक्रिय) जी महाराज-जोधपुर, महंत रामसुन्दरदास महाराज, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती , महंत जालेश्वर महाराज-अयोध्या, महंत गोवर्धन शरण महाराज, संत विचार साहेब, नवापारा एवं अन्य विशिष्ट साधु-संतों की गरिमामयी मौजूदगी रही।