‘लिंगोदेव पथ’’ मार्ग लाएगा विकास की बयार – मोहन मरकाम
1 min read“लिंगोदेव पथ’’ मार्ग लाएगा विकास की बयार – मोहन मरकाम
लिंगोदेव पथ के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि वर्षो से रोड कनेक्टिविटी के अभाव में इस क्षेत्र में आतंक का माहौल था जिसके चलते बाहरी दुनिया तो क्या स्थानीय ग्रामीण अधिकारी-कर्मचारी भी इन क्षेत्रों में आने से कतराते थे। परंतु अब राज्य शासन के नई नीतियो की बदौलत अब यहां बदलाव का दौर प्रारंभ हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा दिये गये चार मूलमंत्र शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास का साकार रूप यहां देखने को मिला है। इस 150 किलोमीटर नवनिर्मित सड़क के निर्माण से क्षेत्र के 180 ग्राम सीधे मुख्यमार्ग से जुड़ जाएंगे और लगभग एक लाख की जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी। इसके साथ ही उन्होंने इस रोड निर्माण से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियो, ग्रामीणों अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई भी दी।