लापरवाह बस चालक ने ली युवक की जान
1 min readराजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त बवाल खड़ा हो गया जब सिटी बस चालक ने खरोरा से पंडरी जा रहे युवक की जान ले ली।
Raipur@thenewswave: आपको बता दें कि सिटी बस चालक ने बस पर ब्रेक नही लगाया था जिससे बस अपने आप आगे बढ़ चली और युवक का सिर कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया व सिटी बस चालक को उतारकर पकड़ा।तत्काल GRP थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रहे है।
★राजधानी में लगातार इस तरह की घटनाओं का इजाफा हो रहा है।उसका मुख्य कारण वाहन चालकों का अप्रशिक्षित होना है।