लगभग 3 माह से NRC और CAA के खिलाफ रायपुर के जय स्तम्भ चौक पर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को आज पुलिस ने कराया बंद

लगभग 3 माह से NRC और CAA के खिलाफ रायपुर के जय स्तम्भ चौक पर चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को आज पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया है।रायपुर के शाहीनबाग आंदोलन के नाम से चल रहे धरने में रोज़ रात सैकड़ों की संख्या में आम जन अपनी उपस्थिति दे रहे थे।इसमें महिला,पुरुष बराबर की संख्या में भाग ले रहे थे।
thenewswave से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि होली को देखते हुए आंदोलन को बंद कराने का आदेश ऊपर से आया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे।
सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस को खबर मिली है कि राज्य के वातावरण को अशांत करने के लिए अराजक तत्वों द्वारा शाहिन बाग़ रायपुर के आंदोलन को टार्गेट करने का प्लान किया जा रहा था।इसलिए आंदोलन का बंद कराया गया है।
शाहीनबाग आंदोलन से जुड़े लोगों ने बताया कि कल से विधिवत अनुमति लेकर ये प्रदर्शन रायपुर बूढ़ापारा धरना स्थल पर किया जाएगा।