रायपुर प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
1 min readरायपुर प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
पत्रकारों का होगा 2 लाख का नि:शुल्क बीमा – दामु आम्बेडारे
रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने ध्वजारोहण के पश्चात संबोधन में कहा कि पत्रकारों की आवास समस्या का समाधान जल्द ही हो जायेगा। पत्रकारों को उत्पीड़न से बचाने पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द ही लागू होगा। रायपुर प्रेस क्लब की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्परता से कमेटी गठित कर दी है। पत्रकारों का 2 लाख का निःशुल्क बीमा कराए जाने की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों की सूची को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्स काउन्सिल में शामिल किया जायेगा। रायपुर प्रेस क्लब के माध्यम से स्थानीय मीडिया-कर्मियों की सूची बनाई जाएगी। योजना के अनुसार इसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों को पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।साथ ही प्रत्येक सूचीबद्ध मीडिया कर्मचारी को दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जायेगा। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि जो भी सदस्य इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे अपना बैंक खाता, आधार एवं पैन नम्बर आदि का विवरण जमा करा देवें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज प्रातः 8 बजे वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में रायपुर प्रेस क्लब परिसर में समारोह पूर्वक ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गण सर्वश्री अनिल पुसदकर, प्रकाश शर्मा, के. के. शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ़ इकबाल, ताहिर हैदरी, जावेद खान, विजय मिश्रा, सुखनंदन बंजारे, मनोज नायक, पंकज स्वामी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।