January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

राजिम जयंती: राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता की CM भूपेश बघेल से मांग.. साहू समाज की जनसंख्या के आधार पर हो 3 मंत्री.. निगम मंडल में भी समाज के लोगों को स्थान देने की मांग..

1 min read
Spread the love

राजिम 07 जनवरी, 2020। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि राजिम जन्मोत्सव के अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भक्त राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं। श्री बघेल आज राजिम के मेला स्थल में प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। महोत्सव स्थल पहुंचकर सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू सहित सभी अतिथियों ने माता राजिम की पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

रामलाल गुप्ता ने तीन मंत्री बनाने की रखी मांग

इस अवसर पर साहू समाज के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल गुप्ता ने मंच के माध्यम से सीएम भूपेश बघेल से कई मांग रखी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में साहू समाज की संख्या को देखते हुए प्रदेश में तीन मंत्री पद रिजर्व रखने की मांग रखी साथ ही साथ मन से ही धनेंद्र साहू को मंत्री बनाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निगम मंडल कि जब नियुक्ति होगी तब साहू समाज को उचित स्थान दिया जाए ताकि समाज को प्रदेश में सम्मान मिले।

राजिम मेले के लिए होगा जमीन आवंटन, कलेक्टर को निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजिम में मेला के सुब्यवस्थित संचालन के लिए मेला स्थल का चयन किया जायेगा। उन्होंने कलेक्टर को 5 एकड़ से ज्यादा भूमि चयन करने के निर्देश दिए । यहां भव्य भवन भी बनाया जाएगा जिसे भक्त माता राजिम के नाम से नामकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतर राशि किसानों के खाते में पहुंचेगी। इस संबंध में कोई सशंय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्तर की राशि के लिए बजट में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। श्री बघेल ने कहा कि राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम राज्य सरकार ने तेजी से किया है जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ वासियों को खुद का सरकार होने का एहसास हो रहा है। अखिल भारती तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता जी ने राजिम जयंती की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री से समाज के जनसंख्या के अनुरूप राजनीति भागीदारी की मांग की उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार में कम से कम तीन मंत्री सहित निगम मंडल में अधिक से अधिक समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने की मांग की।

इस अवसर पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम भक्तिन माता की जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है। यह समाज अन्य समाज को भी दिशा दे सकता है। आज साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है श्री साहू ने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचे । उन्होंने समाज को दिखावा से दूर रहने का आग्रह भी किया । अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा जयंती के अवसर पर शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार ब्यक्त किया वहीं उपस्थित सामाजिक जनों को समाज में एकजुटता के साथ-साथ सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रभारी महासचिव प्रवीण साहू ने किया
अवसर पर विशाल स्वास्थ्य शिविर केे आयोजन किया गयाा जिसमे 100 से ज्यादा नागरिकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू, बिलासपुर सासंद अरुण साव ,पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू, लखनलाल साहू, विधायक एवं पूर्व मंत्री धनेद्र साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, संरक्षक विपिन साहू, रामलाल गुप्ता, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, एवं साहू समाज के पदाधिकारी डाॅ ममता साहू, मोती लाल साहू, चन्द्रशेखर साहू, कृपाराम साहू, प्रीतम साहू, लेखराम साहू, दीपक ताराचंद साहू, टहल साहू यामिनी देवी साहू , सरिता साहू तुलसी साव , झलक राम साहू, थानेश्वर साहू, डाॅ सियाराम साहू ,संदीप साहू सुरजित साहू सहित साहू समाज के अन्य प्रतिनिधि, सदस्य और बड़ी संख्या में स्वजातीय बन्धु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *