मुख्यमंत्री से जापान के कान्सुल जनरल श्री मिचियो हरादा ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री से जापान के कान्सुल जनरल मिचियो हरादा ने की मुलाकात
@thenewswave.com रायपुर, 28 फरवरी 2020
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में जापान के मुम्बई स्थित कान्सुल जनरल श्री मिचियो हरादा ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल और अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन भी उपस्थित थे।