मुख्यमंत्री ने जनता से मांगा सुझाव, ट्वीट कर ईमेल और टोल फ्री नम्बर जारी किया, छत्तीसगढ़ बजट 2020-21, तैयारियां शुरू
1 min readयह बजट जनता से जुडी रियल योजनाओं पर फोकस होगा। इसके लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार मुख्यमंत्री से बैठक करेंगे
Raipur@thenewswave : छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए ट्वीट कर ईमेल और टोल फ्री नम्बर जारी किया है, और आम जनता से बजट सम्बन्धी सुझाव आमंत्रित किये हैं।
हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो।
कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:-
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप्प- 7440413604#JanBhagidariBudget pic.twitter.com/wLvxPBgycs— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 18, 2020
कहा जा रहा है कि यह बजट जनता से जुडी रियल योजनाओं पर फोकस होगा। इसके लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार यानी की आज मुख्यमंत्री से बैठक करेंगे। इस क्रम में सभी मंत्री बारी-बारी मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मंत्रियों के मांग पत्र और जनता के सुझाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट को अंतिम रूप देंगे।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच मुख्यमंत्री की नक्सल क्षेत्रों के बजट पर अहम चर्चा होनी है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार से करीब 7000 करोड़ के पैकेज की मांग कर सकता है। गृह और पंचायत विभाग ने विकास और सुरक्षा का बड़ा रोड मैप तैयार किया है। इसे भी लेकर इस बजट में विशेष पैकेज राज्य सरकार ला सकती है ।