मुंबई में अब 24 ×7 खुले रहेंगे मॉल और होटल
1 min readदेश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब सातों दिन और 24 घंटे मॉल और होटल खुले रहेंगे। बृहन मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कमिश्नर प्रवीण परदेशी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इसे लेकर पहले ही प्रस्ताव जारी किया था।अब बीएमसी ने मॉल और होटल को 24 घंटे और सातों दिन खुले रहने की इजाजत दे दी है। उन्होंने कहा कि हम जुहू इलाके में फूड कोर्ट को लेकर भी यही विचार कर रहे हैं, हालांकि यह पुलिस की अनुमति के बाद होगा। जहां तक मॉल के बाहर रेस्टॉरेंट का सवाल है, इसकी अनुमति नहीं दी गई है, क्योंकि इसमें पुलिसिंग की आवश्यकता होती है।लेकिन मॉल, रेस्टॉरेंट और होटल 27 जनवरी से 24 घंटे और सातों दिन खुले रहेंगे।