मंत्री टी.एस. बाबा ने जमीन पर बैठकर सुनी महिलाओं की समस्या,उनकी सादगी देख सभी लोग हो गए प्रभावित
1 min readरायपुर। शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की राह ताक रहीं दिवंगत शिक्षाकर्मियों की पत्नियां वित्त विभाग और शिक्षा विभाग से निराशा मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की दर पर पहुंची। सिंहदेव ने उनके साथ जमीन पर ही बैठकर समस्याओं को धैर्य से सुना, लिखा और बाकायदा विकल्प सुझाए, जिसके बाद महिलाएं संतोषभाव से रवाना हुईं।
बंगले में बैठी महिलाओं की बातों को सुनकर सिंहदेव स्वयं जमीन पर बैठकर उनकी मांगों और समस्याओं को कागज पर लिखने लगे। एक-एक महिला की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग के मंत्री से चर्चा करने की बात कही।साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि शिक्षा विभाग उनका नहीं है, इसलिए वे सीधे कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन विकल्प के तौर पर वे अपने बंगले में कुछ ऐसे पद सृजित कर सकते हैं, जिनसे उनकी आजीविका चलती रहे।