बढ़ती बेरोज़गारी के खिलाफ छग युवा कांग्रेस कल “राष्ट्रीय बेरोज़गारी रजिस्टर NRU” की मांग को लेकर जारी करेगी टोल फ्री नम्बर
1 min read◆बढ़ती बेरोज़गारी के खिलाफ छग युवा कांग्रेस कल “राष्ट्रीय बेरोज़गारी रजिस्टर NRU” की मांग को लेकर जारी करेगी टोल फ्री नम्बर
◆पीसीसी महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी और प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी करेंगे जारी
◆छग प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री एवं प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि देश में बढ़ते बेरोजगारी संकट के आलोक में *छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी* के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रेजिस्टर’ (NRU) की माँग को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत 23 जनवरी 2020 को कांग्रेस भवन गांधी मैदान रायपुर से करने जा रही है।
◆भारत में बढ़ते बेरोजगारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरआत की जा रही है। जिसका उद्देश्य है- भारत सरकार अविलम्ब ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ का निर्माण करें।
◆बेरोजगारी की विकराल समस्या की ओर ध्यानाकर्षण एवं भारतवर्ष के युवाओं को एक मुखर अभिव्यक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से छग युवा कांग्रेस द्वारा ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ की माँग को लेकर अखिल भारतीय अभियान की शुरुआत करने जा रही है।
◆’राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर’ की मांग इसलिए आवश्यक है कि आज देश में बेरोजगारी की स्थिति विगत 45 वर्षों में सर्वाधिक भयावह हो गई है। इस अभियान की शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है। प्रत्येक बेरोजगार भारतीय व्यक्ति निर्धारित टॉल फ्री नम्बर पर एक मिस्ड कॉल के माध्यम से इस अभियान से जुड़ सकते हैं।