प्रदेश की प्रतिष्ठित मेडिकल शॉप लक्ष्मी मेडीकल में आयकर विभाग की दबिश,प्रतिबंधित और नकली दवाइयों का मिला जखीरा
1 min readरायपुर. राजधानी में आयकर विभाग की टीम ने सोमवार रात को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने लक्ष्मी मेडिकल ग्रुप पर दबिश दी। जानकारी के मुताबिक ग्रुप के 6 दुकान समेत पेट्रो केमिकल प्लांट पर सर्वे किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर के 30 अधिकारियों ने दबिश दिया है।अधिकारियों की टीम मेडिकल ग्रुप के दस्तावेजों की जांच कर रही है।
देवपुरी में गौतम मेडिकल शॉप में भी ड्रग डिपार्टमेंट की रेड। 20 लाख की दवा जब्त। छापे के बाद दुकानदार और उसके कर्मचारी फरार हो गए। अब तक 50 लाख रुपए से अधिक की एक्सपाइरी दवा बेेेच चुके है।
उपरोक्त दवाई प्रतिबंधित है
जो दवा पूरी तरीके से प्रतिबंधित है और फार्मूले को पूरे देश को बैन कर दिया गया है। उसका बंपर स्टॉक मिला है। 50 लाख से ज्यादा का स्टाक मिला है। फिलहाल माल सील है।जांच में पता चला है कि मार्केट में 55 लाख से ज्यादा गोलियां खा पा चुके हैं।