पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सपरिवार किया मतदान
1 min readरायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में पाटन ब्लॉक में हो रहे निर्वाचन में कुरूदडीह ग्राम में मतदान किया. उन्होंने प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 21 में मतदान किया. मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ ही पुत्रियां स्मिता बघेल, दिव्या बघेल, दीप्ति बघेल और पुत्र चैतन्य बघेल ने भी मतदान किया.