ननकाना साहिब पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन

रायपुर। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी के खिलाफ रायपुर के जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सभी धर्मों व समुदाय के लोग शामिल हुए।
लोगों में दिखा आक्रोश प्रदर्शन में शामिल लोग हाथ में पाकिस्तान और गुरुद्वारे में हुई घटना के विरोध का संदेश लिखी तख्तियां रखे हुए थे। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद व एकता के नारे लगे।
सबका सम्मान हमारी संस्कृति
प्रदर्शन में मौजूूद लोगों ने कहा सभी का सम्मान और मानवता हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। दुनिया के किसी भी हिस्से में होने वाले भेेेदभाव या अमानवीय घटनाओं के खिलाफ भारतीय जनमानस हमेशा एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा।