January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

धमतरी नगर निगम चुनाव मे जीते 21 पार्षद पहुचे मोहन मरकाम के निवास

1 min read
Spread the love

★कल धमतरी में महापौर और सभापति का चुनाव होना है।सत्ता मे आने के बाद कांग्रेस राज्य के किसी भी निगम को खोना नही चाहती है।

★धमतरी के 40 वार्डों में कांग्रेस ने 18 भाजपा ने 17 अन्य ने 5 स्थानों में जीत हासिल की है।बहुमत के लिए 21 लोगों का समर्थन जरूरी है।

★सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को 3 निर्दलीयों ने समर्थन दे दिया है।जिससे ये स्पष्ट लग रहा है कि धमतरी में इस बार कांग्रेस का महापौर और सभापति बैठना तय है।

★यदि सूत्रों की माने तो विजय देवांगन का नाम महापौर के लिए तय हो गया है।

★सभापति के लिए अल्पसंख्यक वर्ग से किसी का नाम हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *