छत्तीसगढ़ सरकार शराबबन्दी की ओर अग्रसर, शराब बिक्री से घटी आय,402 करोड़ का घाटा
1 min readविधानसभा : शराब बिक्री से सरकार की घटी आय, 2018-19 की तुलना में सरकार को 402 करोड़ का घाटा
प्रदेश में शराब बिक्री से सरकार की आय घटी है. सरकार को गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 402 करोड़ का घाटा हुआ है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सदन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने सदन के सामने इस वर्ष के साथ ही बीते वर्षों के आंकड़े सामने रखे.
आबकारी मंत्री ने बताया कि साल 2019-20 में शराब से 4089 करोड़ रुपये की सरकार को आय प्राप्त हुई. जबकि 2018-19 में 4491 करोड़ और 2017-18 में 4054 करोड़ की आय प्राप्त हुई.