छत्तीसगढ़ सरकार ने गौरव व्दिवेदी को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के लिए एडवाइजर (सलाहकार) नियुक्त किया
1 min readरायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गौरव व्दिवेदी को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के लिए एडवाइजर (सलाहकार) नियुक्त किया है। वे लखनऊ से हैं।
उल्लेखनीय है कि संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने विगत 11 फरवरी को अपने निवास कार्यालय में संस्कृति विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने संस्कृति संचालनालय में फिल्म विकास निगम का सेल गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। गौरव व्दिवेदी की नियुक्ति उसी दिशा में कदम माना जा रहा है। गौरव व्दिवेदी पूर्व में उत्तरप्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के वाइस चेयरमेन रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ राज्य से उनका पुराना रिश्ता है।
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पूर्व में कह चुके हैं कि पुरखौती मुक्तांगन के समीप लगभग 300 एकड़ क्षेत्र में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। फिल्म नीति लगभग बन कर तैयार है और उसका परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म निर्माण के लिए जरूरी गायन, वादन, अभिनय, लाईट, साउण्ड, कैमरा आदि का प्रशिक्षण राज्य के कलाकारों को कौशल विकास योजनाओं से जोड़कर दिया जा सकता है। इसके लिए खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय और रायपुर के कमला देवी संगीत महाविद्यालय से भी सहयोग लिया जा सकता है।