कोरोना वायरस: राहुल का वार- हर्षवर्धन का बयान टाइटेनिक के कप्तान जैसा
1 min readकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार को अपना एक्शन प्लान देश के सामने रखना चाहिए.
भारत में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को संसद में इसकी तैयारियों को लेकर बयान दिया. अब इसी बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनपर निशाना साधा है. राहुल ने लिखा कि सरकार को कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने का एक्शन प्लान सार्वजनिक करना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी के साथ ही केंद्रीय मंत्री के बयान पर तंज कसा. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, ‘स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के हालात पर भारत सरकार ने पूरी तरह कंट्रोल किया हुआ है. ये वैसा ही है जैसे टाइटेनिक का कैप्टन सभी यात्रियों से कह रहा हो कि घबराने की जरूरत नहीं है, ये जहाज डूबेगा नहीं.’