स्वास्थ्य मंत्री ने किया हमर लैब, डे-केयर कीमोथेरेपी एवं सी.सी.यू. का लोकार्पण
1 min readस्वास्थ्य मंत्री ने किया हमर लैब, डे-केयर कीमोथेरेपी एवं सी.सी.यू. का लोकार्पण
हमर लैब में 90 तरह की जांच की सुविधा, जिला अस्पताल में
हृदय रोगों और कैंसर के इलाज के लिए नई सुविधाएं
सभी जिला अस्पतालों में शुरू होगी कीमोथेरेपी, 7 जिलों में सी.सी.यू.
गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण – टी.एस.सिंहदेव
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज पंडरी स्थित रायपुर जिला अस्पताल में अत्याधुनिक हमर लैब, कैंसर मरीजों के लिए डे-केयर कीमोथेरेपी सेवा और कार्डियक केयर यूनिट (सी.सी.यू.) का लोकार्पण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ तीनों जगहों का भ्रमण कर यहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सी.सी.यू. में भर्ती मरीज से मिलकर उनकी सेहत की भी जानकारी ली।
रायपुर जिला अस्पताल में स्थापित अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त लैब में 90 तरह की जांच की सुविधा है। हृदय की तकलीफों की आकस्मिक और गहन चिकित्सा के लिए छह बिस्तरों का इंटेसिव कार्डियक केयर यूनिट तथा डे-केयर कीमोथेरेपी के लिए छह बिस्तरों का दीर्घायु वार्ड भी जिला चिकित्सालय में आज से शुरू हो गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायकगण कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता शर्मा और रायपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा भी मौजूद थीं।