शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए अलीगढ़ से पुलिस की 2 टीमें दिल्ली रवाना
1 min readअलीगढ़ पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र नेता शरजील इमाम की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी है. विवादित वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस शरजील इमाम की गिरफ्तारी में जुट गई है और 2 टीमें दिल्ली रवाना कर दी गई हैं.
सोशल मीडिया में विवादित वीडियो में शरजील इमाम हिंदुस्तान से असम को अलग करने और भड़काऊ भाषण देते नजर आ रहे हैं. अब उसकी गिरफ्तारी की कवायद की जा रही है.
दिल्ली में एफआईआर दर्ज
इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी शरजील इमाम के बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. उस पर धारा 153 ए के तहत केस दर्ज किया गया है. इमाम पर आरोप है कि उसने 13 जनवरी को शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण दिया था. इमाम पर दिल्ली के अलावा अलीगढ़ और असम में भी एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.
अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि ने बताया कि शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है. हम दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के साथ कोर्डिनेशन कर रहे हैं. शरजील इमाम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.