January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

विश्व के उद्योगों और व्यापार पर भी कोरोना वायरस का कहर

1 min read
Spread the love

चीन में फैले कोरोना वायरस के कहर से भारत समेत दूसरेे देश खौफज़दा है। इस वायरस की वजह से लोगों की जान जा रही है। वहीं अलग- अलग इंडस्‍ट्रीज का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। कुछ दिनों में भारत की डायमंड सिटी सूरत में हीरे का कारोबार प्रभावित हुआ है और ऑटो इंडस्‍ट्री में दुनिया में सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाला कार प्‍लांट अस्थायी तौर पर बंद हो चुका है।

दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई ने उलसान के अपने सबसे बड़े प्‍लांट का कामकाज 5 दिन तक के लिए रोक दिया है। एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिये कारखानों को बंद करने का आदेश दिया है।

विश्लेषकों का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण चीन से बाहर कारखानों के बंद होने का यह पहला उदाहरण है। हुंडई पर इसका गंभीर असर होने वाला है। कंपनी को पांच दिन प्‍लांट बंद रखने से अनुमानित तौर पर न्यूनतम 600 अरब वॉन यानी 50 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा।

हुंडई की अनुषंगी किआ मोटर्स ने सोमवार को तीन प्‍लांट को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रेनॉ की दक्षिण कोरियाई कंपनी बुसान प्‍लांट को अगले सप्ताह बंद रखने जा रही है। फिएट क्राइशलर ने कहा है कि उसे अपने एक यूरोपीय कारखाने का परिचालन फिलहाल बंद करना पड़ सकता है।

कोरोना वायरस की वजह से भारत की डायमंड इंडस्‍ट्री को भी बड़ा नुकसान हुआ है। डायमंड सिटी सूरत में 8 हजार करोड़ रुपये के नुकसान होने की आशंका है। वायरस की वजह से हांगकांग में 1 माह का वेकेशन जारी कर दिया गया है। हांगकांग में 3 मार्च को होने वाला सबसे बड़ा जेम्स एंड ज्वेलरी का प्रमोशन शो भी रद्द कर दिया गया है। हांगकांग हीरा व्यवसाय का मुख्य केंद्र है। इस वजह से सूरत के डायमंड इंडस्ट्री को नुकसान होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *