वर्मी कम्पोस्ट घोटाला, छत्तीसगढ़ में 30 करोड़ से ज्यादा की रकम से हार्टिकल्चर और DMF के जरिये किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की जगह काली मिट्टी, मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया FIR का आदेश
1 min readवर्मी कम्पोस्ट घोटाला, छत्तीसगढ़ में 30 करोड़ से ज्यादा की रकम से हार्टिकल्चर और DMF के जरिये किसानों को वर्मी कम्पोस्ट की जगह काली मिट्टी, मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिया FIR का आदेश
रायपुर ।छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने हॉर्टिकल्चर और DMF फंड के जरिये प्रदेश के कई जिलों में वर्मी कम्पोस्ट की खरीदी की जांच के निर्देश दिए है। उन्होंने न सिर्फ भुगतान पर रोक लगा दी है बल्कि सप्लायरों-अफसरों की भूमिका की जांच कर एफआईआर कराने के निर्देश दिए है। जल्द ही मंत्रालय में रविंद्र चौबे की इस नोटशीट से किसानों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है | बताया जाता है कि रायपुर के महासमुंद मार्ग पर स्थित एक निजी होटल किसानों के साथ लूट और सरकारी रकम की हेराफेरी का मुख्य अड्डा है।
तथाकथित होटल में वन विभाग के उन आला अफसरों का ठिकाना है , जो प्रदेश के हॉर्टिकल्चर विभाग की गतिविधियों का अवैधानिक कारोबार करते है। बताया जाता है कि इसी ठिकाने से प्रदेश के किसानों को ठगने की साजिश रची गई थी ।ज्यादातर इलाकों में ना तो वर्मी कम्पोस्ट का वितरण हुआ और ना ही किसानों को खेती किसानी के उपकरणों का। कई जिलों में कागजों में वर्मी कम्पोस्ट की आपूर्ति कर दी गई , तो कही इसके नाम पर काली मिटटी थमा दी गई। लेकिन जिलों में इसके सुनियोजित भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।