रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर में एमआईसी गठित कर 14 मेंबर को मनोनित किया गया है. इसमें नए और पुराने चेहरों के साथ निर्दलीयों को भी जगह दी गई है. एमआईसी मेबरों की नियुक्ति की जानकारी महापौर एजाज ढेबर ने दी.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सदस्यों की नियुक्ति में बोलने का स्किल भी एक मापदंड है. उन्होंने बताया कि हर छह महीने में सदस्यों के कार्यों की समीक्षा होगी. काम नहीं करने वालों को प्रभार मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी