राजधानी रायपुर को जल्द मिल सकती है प्लास्टिक प्रदूषण से निजात
1 min read◆प्लास्टिक प्रदूषण से राजधानी रायपुर को जल्द ही निजात मिल सकती है।
◆नगर निगम विस्तारित निर्माता जिम्मेदारी (ईपीआर) पर काम करने जा रहा है।ईपीआर के तहत प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियां जितनी मात्रा में प्लास्टिक का उत्पादन करेंगी उतने ही मात्रा में उन कंपनियों को इसका निस्तारण भी करना होगा।जिसे लेकर जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी।
◆निगम आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नगर निगम द्वारा पहली बार इस तरह का काम किया जा रहा है।ईपीआर (Extended producer responsibility) के तहत जो कम्पनियां अपना सामान बनाती है वो खुद प्लास्टिक को रि-कलेक्ट करे या नगर निगम को कलेक्ट करने के लिए पैसे का भुगतान करे। इस पर जल्द ही काम शुरू हो रहा है।बीकाजी और हल्दीराम जैसे बडे ब्रांड से बातचीत भी शुरू हो गई है।प्लास्टिक बनाने वाले कंपनियों के द्वारा बड़ी संख्या में प्लास्टिक, कांच और टायर बनाया जाता है।