यातायात पुलिस की समझाइश के बाद कार्यवाही, अब यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी
1 min readयातायात जागरूकता के साथ-साथ उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही
बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चालक को ट्राफिक सियान ने दी सीख, अपने लिए नहीं तो परिवार के लिए लगाए हेलमेट व सीट बेल्ट
हेलमेट अभियान कारवाही के तहत 860 से अधिक वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की चलानी कार्रवाई
@thenewswave.com यातायात रायपुर दिनांक 5 मार्च 2020 यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात को शुगम सुरक्षित व सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए सतत् प्रयासरत रहती है जिसके तहत एक ओर यातायात जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक कर रही है तो दूसरी ओर उल्लंघन कर्ता वाहन चालको पर लगातार अभियान कार्रवाई की जा रही है।पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर की यातायात को सुगम सुरक्षित बनाने व लोगो मे यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने ट्रैफिक सियान को लेकर आया है जो ठेठ छत्तीसगढ़ी अवतार मे ठेठ छत्तीगढ़िया भाषा में शहर के प्रमुख चौंक चौराहों पर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए समझा रहा है।
बता दे कि पिछले 1 हफ्ते से सोशल मीडिया के माध्यम से सावधान आ रहा है। ट्रफिक सियान करके एड चलाया जा रहा था जो रायपुर के लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु समझाइश देखा।
यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने अनेक जन जागरुकता अभियान चलाया गया।हर हर हेलमेट अभियान के तहत 25000 दोपहिया वाहन चालकों हेलमेट वितरण कर यातायात नियमो का पालन करने जन जागरूकता अभियान चलाया गया था।
आज दिनांक 5 मार्च 2020 को ट्रैफिक सियान रायपुर शहर के जयस्तंभ चौक, शास्त्री चौंक व एसआरपी चौंक पर यातायात नियमों के उल्लंघन कर्ता बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक, स्टाप लाइन को क्रास कर ज़ेबरा क्रासिंग मे खड़ा होने वाले वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चालक, व मोबाइल से बात करने वाले वाहन चालकों को नियमों के पालन कर वाहन चलाने समझा रहा है।
इसके अतिरिक्त दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही के तहत आज दिनांक 5 मार्च 2020 को 860 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर समन शुल्क परिसीमन किया गया।
यह अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।दोपहिया वाहन चालकों से अपील है कि वे बिना हेलमेट दुपहिया वाहन ना चलाएं स्वयं सुरक्षित रहें वह दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे।