September 20, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

पश्चिम बंगाल में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर, रेलवे ट्रैक पर 4 क्रूड बम मिले

1 min read
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। यहां उत्तर 24 परगना के हृदयपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने चार कच्चे बम बरामद किए हैं। बता दें आज 10 ट्रेड यूनियनों ने सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है। बंगाल में वामपंथी संगठन कोलकाता सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) जादवपुर विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर प्रदर्शन कर रहा है। ये लोग विश्विवद्यालय में लोगों को अंदर जाने से रोक रहे हैं। कई स्थानों पर सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है।

बसों और अन्य सार्वजनिक वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है। मालदा और कूचबिहार में बसों में तोड़फोड़ भी की गई है। हालांकि निजी वाहनों को अभी तक निशाना नहीं बनाया गया।

तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि स्थिति सामान्य रहे इसका सरकार पूरा ध्यान रखेगी। बसों की सेवाओं को बढ़ाया जाएगा। यहां सरकारी और निजी कार्यालयों में काम भी चल रहा है। लेकिन सड़कों के ब्लॉक होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ स्थानों खासतौर पर बाजारों में प्रदर्शनकारियों ने टायरों में आग लगा दी है। हदरा और जादवपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सड़क किनारे स्टॉल लगाने वालों ने सिर पर हेलमेट पहने हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने इन लोगों पर पथराव किया है। सड़कों पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *