जांजगीर-चांपा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत होंगे मुख्य अतिथि
1 min readजांजगीर-चांपा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत होंगे मुख्य अतिथि
सम्पूर्ण रीति-रिवाज के साथ कम खर्चे में
पूरी भव्यता के साथ संपन्न होगी सामूहिक विवाह
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रविवार 1 मार्च को जांजगीर चांपा जिले के हाईस्कूल मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास करेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 160 जोड़ों के विवाह के लिए पंजीयन किया गया है। सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से कम खर्चे में शादी की सामग्री, पण्डाल, भोजन के साथ ही विधिवत तरीके से विवाह संस्कार सम्पन्न हो जाता है। सामूहिक विवाह की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रूपये की राशि को बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया गया है। इसी तरह दिव्यांग जोड़ों के विवाह पर दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दिया गया है।