छत्तीसगढ़ में कोरोना वॉयरस की खबर झूठी, सिर्फ भ्रामक प्रचार हो रहा है,आम जनता बिल्कुल न घबराएं

कोरोना वॉयरस को लेकर छत्तीसगढ़ में जिस तरह की खबरें सोशल मीडिया में चल रही है उसकी सत्यता की पुष्टि किसी ने नही की है।सरकार इसे भ्रामक बता रही है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया-
“यह केवल और केवल प्राथमिक सावधानी का विषय है,स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्क है। किसी प्रकार की अपुष्ट जानकारी को सूचना के रुप में प्रसारित करने से बेहतर है कि, सही जानकारी ली जाए।”
इधर कथित तौर पर सोशल मीडिया वेबसाइटों पर वायरल किए जा रहे खबरों को लेकर अंबिकापुर निवासी युवक जो कि चीन में मेडिकल की पढाई कर रहा था के पिता ने स्पष्ट किया है कि अभी तक कोरोना वॉयरस की पुुष्टि नही हुुुई है।